हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से आरम्भ होंगी : नरेंदरजीत सिंह बिंद्रा

Yatra to Hemkund Sahib will start from May 20
मुख्य सचिव से मुलाकात करते नरेंदरजीत सिंह बिंद्रा।

Yatra to Hemkund Sahib will start from May 20

देहरादून। Yatra to Hemkund Sahib will start from May 20 उत्तराखण्ड राज्य के पांचवें धाम हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट खोलने एवं यात्रा 2023 की तैयारियों के संबंध में गुरूद्वारा  हेमकुण्ट साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा जी ने उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव डॉ० एस. एस. संधु जी से मुलाकात की।

वार्ता में निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से गुरूद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष हेमकुण्ट साहिब जी की यात्रा शनिवार 20 मई से प्रारंभ कर दी जाएगी। प्रतिवर्ष श्री हेमकुण्ड साहिब में बर्फ जो कि अधिक मात्रा में होती है उसको हटाने की सेवा भारतीय सेना के जवान करते हैं।

इस वर्ष 20 अप्रैल को भारतीय सेना के जवान यात्रा मार्गों से बर्फ हटाने हेतु घांघरिया के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री हेमकुण्ट साहिब की पावन यात्रा एवं गुरू महाराज के सम्मुख मत्था टेकने के लिये प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु आते हैं।

सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है : NS Bindra

संगतों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए गुरूद्वारा ट्रस्ट के मुख्य पड़ावों में विश्राम हेतु कमरों व हॉल इत्यादि का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा श्रृद्धालुओं की अन्य सुख-सुविधाओं जैसे कि लंगर पानी, डॉक्टरी सहायता आदि का भी विशेष ध्यान रखते हुए ट्रस्ट द्वारा यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है।

गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट, यात्रा प्रबंधन के शेष बचे कार्यों में जुट हुआ है। यात्रा पर आने वाले श्रृद्धालुओं से ट्रस्ट द्वारा अपील है कि झूठी अफवाहों में न आयें, ट्रस्ट गुरुद्वारा से सम्पर्क करके यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करें। सभी संगतें प्रसन्नतापूर्वक व धार्मिक भावना के साथ श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा पर आयें व गुरू घर की खुशियां व आशीर्वाद प्राप्त करें।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि प्रशासन एवं ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें एवं प्रेम पूर्वक व अनुशासित होकर अपनी यात्रा सुखद ढंग से पूर्ण करें।

जरा इसे भी पढ़े

शिक्षा विभाग में शीघ्र भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद : डॉ. धन सिंह रावत
चारधाम यात्राः जीएमवीएन की बुकिंग का आंकड़ा पहुंचा 7 करोड़ के पार
सीएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की