योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के अवैध बूचड़खानों के विरूद्ध की गई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि प्रशासन सिर्फ कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 2015 और इलाहबाद हाईकोर्ट ने 2017 में उत्तर प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को लेकर सरकार को कई निर्देश जारी किए हैं। हम सिर्फ कोर्ट के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जिन बूचड़खानों पर वैध लाइसेंस हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।’ शाकाहारी होना स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।
सीएम योगी ने मीट बैन से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि शाकाहारी भोजन शरीर के लिए अच्छा होता है। मैं किसी की जांच नहीं कर रहा हूं। मैं ये कहना चाहता हूं कि भारतीय संविधन लोगों को कुछ अधिकार और स्वतंत्रताएं देता है लेकिन कुछ पाबंदियां होनी चाहिए।
हमारा काम खुद बोलेगा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार किसी का भी तुष्टितकरण नहीं करेगी। हमारा काम स्वयं बोलेगा। मैने ये पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं। मेरी सरकार सबकी बेहतरी के लिए काम करेगी, जिसमें सभी जाति और धर्म शामिल हैं।