हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में देशभर से आये हजारों परिजनों ने रविवार को पवित्र हवनकुण्डों में विशेष आहुति डालकर नववर्ष का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख डाॅ. प्रणव पण्डया व संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि वर्ष 2017 को युवा क्रांति वर्ष के रूप मनाया जायेगा और इसमें विशेष रूप से युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चे खोलने के अभियान से जोड़ा जायेगा। नववर्ष के प्रथम दिन डाॅ. पण्डया ने कहा कि वर्ष 2017 में देश-विदेश के चैदह लाख नये युवाओं को रचनात्मक कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा। ये युवा भ्रष्टाचार व कुरीतियों के विरुद्ध विकसित हो रही जनभावनाओं को सामाजिक आंदोलन का स्वरूप प्रदान करेंगे। मिशन की इस वर्ष की योजना है कि इस हेतु चौदह सौ प्रवासी युवा समयदानी एवं इक्कीस सौ युग प्रवक्ता तैयार किये जायेंगे। वहीं इन युवाओं को दिशा देने के लिए 4500 एक दिवसीय युवा उत्कर्ष शिविर आयोजित की जायेंगी तथा 6700 डिवाइन वर्कशाॅप शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगे। इस अभियान की शुरुआत स्वामी विवेकानंदजी की जयंती 12 जनवरी से होगी। डाॅ. पण्डया ने इस अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी का आवाहन किया।
गायत्री परिवार प्रमुख ने भारत के लिए वर्ष 2017 को शुभ बताते हुए नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि वर्ष 2017 संपूर्ण समाज के लिए असीम संभावनाएँ लेकर आ रहा है। प्रस्तुत वर्ष नए अच्छे विचारों को क्रियान्वित करने और अधूरे सपनों को पूरा करने हेतु दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने आया है। शैल दीदी ने कहा कि यह वर्ष नवसृजन, आध्यात्मिक उन्नति जैसे अनेक स्वर्णिम कोष का उद्गम होगा। वहीं नववर्ष के प्रथम किरण का स्वागत के अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें 15 पारियों में देश के कोने-कोने से आये साधकों ने गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र से विशेष यज्ञाहुतियाँ डाली। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिवार, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान एवं शांतिकुंज परिवार ने गायत्री पविार प्रमुखद्वय से भेंटकर नववर्ष के लिए विशेष मार्गदर्शन प्राप्त किया। गायत्री विद्यापीठ व देसंविवि के विद्यार्थियों ने डाॅ. पण्डया व शैलदीदी को गुलदस्ता भेंट किये।