यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया सचिवालय कूच

Youth Congress workers marched to the secretariat
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए।

देहरादून। Youth Congress workers marched to the secretariat भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व मेंरूनशा नहीं, रोजगार दो’ अभियान में हजारों युवाओं ने सचिवालय घेराव किया। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह, विधायकगण हरीश धामी, रवि बहादुर, उपनेता भुवन कापड़ी, प्रवक्ता अभिनव थापर, जयेन्द्र रमोला, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, वैभव वालिया व अन्य नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि सरकार अडानी के नशे के धन्धे में लिप्त है और युवा रोजगार के लिये भटक रहा है। उत्तराखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नशे में झोंक रही है और युवा बेरोजगार होते जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने युवाओं को बरिकेटिंग लगाकार रोकने का प्रयास किया जहां युवओं व पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई।

पुलिस ने सुभाष रोड पर बरिकेटिंग लगा कर रोक लिया जहां यूथ कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने इस दौरान सरकार से रोजगार की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा बैकडोर भर्ती, यूकेएसएसएससी सहित कई सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार किया है व उत्तराखंड के युवाओं के अधिकार में भाई-भतीजावाद किया है।

हम सरकार के खिलाफ माननीय न्यायालय में प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरीयों में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं किंतु सरकार भ्रष्टाचार में लीन है, अतः युवाओं के मुद्दों पर हमारा जनसंघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस के प्रदर्शन हजारों कार्यकताओं ने सचिवालय घेराव किया।

भारतीय युवा कांग्रेस के सचिवालय घेराव के दौरान कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउण्ड में एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व व युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से उन्हें सम्बोधित किया। इस दौरान कांग्रेस से जुड़े युवाओं ने जोश भरा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को रोजगार की जरूरत है लेकिन सरकार उन्हें रोजगार से जोड़ने के बजाए नशे की ओर धकेल रही है। जिससे की युवा सरकार से रोजगार की मांग न करें।

सरकार के इशारे पर हो रही हैं महापंचायतें : कांग्रेस
आस्था के केंद्र में शराब बटवा रही भाजपा : आर्य
झूठी घोषणाओं में जनता को बरगलाने का हो रहा प्रयास : रावत