युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे

Youth Congress workers showed black flags to BJP national president

Youth Congress workers showed black flags to BJP national president

देहरादून,। Youth Congress workers showed black flags to BJP national president युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा शनिवार को जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को काले झंडे दिखाए गए।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस समय पूरे देश में किसान सड़कों पर आंदोलनरत हैं भाजपा को उनकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है वह अपने संगठन एवं चुनावी सभाओं में लाखों करोड़ों रुपए फूंक रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर देश में इस समय करोना की महामारी अपने चरम स्थान पर है भाजपा द्वारा अपनी रैलियों में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं को जमा किया जा रहा है। क्या सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जाता कितनी संख्या में लोगों को एकत्रित करके करोना संक्रमण को और फैलाया जा रहा है।

उत्तराखंड सरकार साप्ताहिक बंदी की बात करती है वही सप्ताह के अंतिम दिन इतने बड़े आयोजन करने से क्या करोना नहीं फैलेगा? जहां सरकार एक और शादी समारोह या अन्य सार्वजनिक स्थानों में केवल कुछ लोगों को ही एकत्रित होने की अनुमति दे रही है|

वहीं दूसरी ओर अपने कार्यक्रमों में भाजपा सरकार नियम कानूनों को ताक पर रख रही है क्या यह सरकार की दोहरा मापदंड नहीं दर्शाता है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई जहां कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके छोड़ दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी, प्रदेश सचिव रानी सती, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता आलोक नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

प्रशासन के खिलाफ सिख समुदाय के लोगों का प्रदर्शन
ई-गवर्नेंस की दिशा में वन विभाग का अच्छा प्रयास : मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री के उपवास के विरोध में भाजपा ने दिया सांकेतिक धरना