क्रूरता : पुलिस की पिटाई के बाद युवक की मौत, हंगामा

Youth dies after beating by police
विलाप करती महिलाएं।

Youth dies after beating by police

कोटद्वार। Youth dies after beating by police कालागढ़ में मित्र पुलिस की क्रूरता से युवक की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि थाने में पिटाई के बाद उक्त युवक की मौत हुई है। शुक्रवार की सुबह युवक के परिजन थाने के बाहर पहुंचे और शव को रख कर खूब हंगामा किया।

मामले में पुलिस अधिकारी खामोश हैं। जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झरना रेंज की एक चौकी से कुछ दिन पहले एक राइफल गायब हो गई थी। वन विभाग ने राइफल गुम होने की सूचना कालागढ़ पुलिस को दी।

आरोप है कि पुलिस ने वन विभाग के एक पूर्व में नियुक्त फायर वाचर से शक के आधार पर पूछताछ की। वन विभाग ने उक्त ग्रामीण पर राइफल चोरी का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार रात को फायर वाचर सोनू कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई।

सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों व किसान यूनियन ने कालागढ़ थाने पहुंचकर मृतक के शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सोनू कुमार की मृत्यु पर पुलिस एवं वन विभाग के खिलाफ बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

उन्होंने मांग की कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की। गुस्साई और बेकाबू भीड़ थाना परिसर के अंदर पहुंच गई। मौके पर अभी स्थानीय पुलिस बल मौजूद है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि राइफल गुम होने के मामले की विभागीय जांच चल रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट के चलते ग्रामीण की हालत बिगड़ी थी। बीती रात में उपचार के लिए बिजनौर ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।

जरा इसे भी पढ़े

कुंभ में किए फर्जी कोरोना टेस्ट में पहली गिरफ्तारी
कैदी के मौत मामले की हो सीबीआई जांच : हाईकोर्ट
फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस ने किया राजभवन कूच