युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लोगों ने किया थाने का घेराव

Youth dies under suspicious circumstances
रोते-बिलखते परिजन।

Youth dies under suspicious circumstances

रुद्रपुर। Youth dies under suspicious circumstances चैकी रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया और कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक रम्पुरा वार्ड नंबर 22 निवासी 22 वर्षीय विनोद कोली पुत्र पूरन कोली मजदूरी करता था। विनोद की मां लक्ष्मी और भाभी त्रिवेणी, ज्ञानवती ने बताया कि बुधवार रात वह वार्ड नंबर 24 में रहने वाले अपने परिचित के यहां गया था। जहां रात को वह  परिचित की दुकान में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया था।

सूचना पर विनोद के परिवार के लोग भी पहुंचे। उसकी हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। बताया जाता है कि सूचना पर एसआई विकास कुमार पहुंचे। उन्होंने पहले युवक को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि  विनोद की हत्या कर शव गली में ही फेंक दिया। मृतक की भाभी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है।

तहरीर में हत्या करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना से पर्दा उठेगा। उन्होंने बताया कि चोट या गले किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को बैठा रखा है।

रम्पुरा में एक युवक की मौत के बाद परिजन और तीमारदार कई घंटे तक चैकी रम्पुरा के बाहर बैठे रहे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस उनकी सुन नहीं रही है। रात में भी काफी देर तक बैठे रहे। परिजनों का पुलिस पर आरोप लगाया है कि हत्या करने वाले को बचा रही है।

मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। परिजनों के मुताबिक विनोद को लालपुर क्षेत्र नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। चार महीने से वही पर था। 10 दिन पहले ही घर आया था। वह बिल्कुल ठीक था। उसे बुला कर उसकी हत्या कर दी।

जरा इसे भी पढ़े


युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या
खुलासा : पचास हजार के लेन-देन को लेकर हुई थी युवक की हत्या’
नवविवाहिता हत्या मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव