Youth protest semi-nude in protest against Agneepath scheme
देहरादून। Youth protest semi-nude in protest against Agneepath scheme अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस भी चाक-चैबंद रही। हालांकि, इस बीच राजधानी दून में युवाओं का प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को दून परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए युवाओं ने अर्धनग्न होकर योजना का विरोध किया और सेना बहाली में टीओडी (टूर ऑफ ड्यूटी) वापस लिए जाने की मांग की। युवाओं ने इसे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है।
उन्होंने कहा कि वो लोग कई वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और अग्निपथ योजना लाकर सरकार उनके भविष्य के साथ मजाक कर रही है। युवाओं का कहना है कि वो हम लोग जान हथेली पर रखकर बॉर्डर पर जाकर देश की रक्षा करेंगे और 4 साल के बाद हमको नौकरी से हटा दिया जाएगा। यहां तक कि पेंशन भी नहीं मिलेगी।
युवाओं ने जल्द ही सरकार को अग्निपथ योजना को बंद कर पुरानी सेना भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की। देश के कई राज्यों में आर्मी भर्ती के कैंडिडेट्स अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन का दौर उत्तराखंड तक पहुंचा है।
अब दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा दक्षिण भारत में भी युवा सड़कों पर उतरे हैं। युवाओं की मांग है कि सेना में संविदा पर भर्ती न की जाए। बिना पेंशन और ग्रेच्घ्युटी के अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की केंद्र द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव वापस लिया जाए।
जरा इसे भी पढ़े
महाराज ने ढोल दमाऊ के साथ किया केंद्रीय मंत्री का स्वागत
अवैध खनन पर कार्रवाई, नौ वाहन सीज, पांच लाख का जुर्माना
स्पीकर ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ योगदान देने वालों को किया सम्मानित