यूनेस्को क्लब एवं जैन समाज के चिकित्सा शिविर में यूथ रेड क्रॉस ने किया सक्रिय सहयोग

Youth Red Cross actively cooperated in medical camp
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।

Youth Red Cross actively cooperated in medical camp

रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को किया गया सम्मानित
स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ राष्ट्र की नींव के समान

देहरादून। Youth Red Cross actively cooperated in medical camp यूनेस्को क्लब दून वैली सैंट्रल एवं उत्तराखंड जैन समाज द्वारा जैन धर्मशाला में  संयुक्त रूप से जैन रत्न स्व०सुरेश चन्द जैन की स्मृति में आयोजित नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा जांच तथा औषधि वितरण शिविर में 460 मरीजों को जांचोपरांत औषधि अथवा अन्य उपकरण नि: शुल्क वितरित किये गये।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथियों राजपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री खजान दास तथा कैंट विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

बतौर मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने कहा कि स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राष्ट्र की नींव के समान हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने इसी दृष्टिकोण से विश् की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना को घर-घर तक पहुंचाया है। इससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।

श्री जोशी ने अब तक रिकॉर्ड 141 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास के चेयरमैन रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा की रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रीसिएशन प्रदान करके सम्मानित किया।

हमारा उद्देश्य पीड़ितों एवं वंचितों के दुःख-दर्द दूर करने हेतु भरसक प्रयास करना है

राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार प्रदेश के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में  भी अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है। कैंट विधायक सविता कपूर ने यूनेस्को क्लब एवं जैन समाज द्वारा गरीबों, असहाय लोगों तथा दिव्यागों के प्रति मानवीय संवेदना को दृष्टिगत रखकर की जाने वाली सेवाओं की प्रशंसा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ० एन एल अमोली ने कहा कि हमारा उद्देश्य पीड़ितों एवं वंचितों के दुःख-दर्द दूर करने हेतु भरसक प्रयास करना है। इसी प्रयास के तहत इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा निरूशुल्क चिकित्सा जांच के साथ ही नि:शुल्क औषधि तथा चश्मे, बैसाखी तथा व्हील चेयर आदि भी निरूशुल्क वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त गरीब एवं असहाय लोगों को उत्तम क्वालिटी के कंबल भी प्रदान किये गये।

यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष डॉ० मुकेश धबलानिया ने बताया कि शिविर के कुशल संचालन हेतु यूथ रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन अनिल वर्मा एवं टीम लीडर मेजर प्रेमलता वर्मा के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवियों दीपांशु कोठारी, शरद प्रकाश,  आशीष रावत, रजत शुक्ला, अमित भट्ट, अभिषेक यादव, आर्यन गोस्वामी, अमन शाह, अनुज पंवार, कु० वर्तिका बिष्ट, आरजू  सिंह, आयुषी रावत, कु० तमन्ना, कु० ईशा, अंजली भट्ट, आकृति कैंतुरा तथा  ईशा रावत ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम संयोजक व विख्यात त्वचा, सौंदर्य एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ० तरुण मित्तल, क्लब के अध्यक्ष डॉ० धबलानिया, चेयरमैन डॉ एन० एल० अमोली तथा सचिव डॉ० पंकज जैन ने समस्त स्वयंसेवियों को ‘ एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट’ प्रदान करके सम्मानित किया।

यूनेस्को क्लब के पूर्व अध्यक्ष ई० लोकेश जैन ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ० राकेश मित्तल  फिजीशियंस डॉ० मुकेश धबलानिया, डॉ० मुकेश गोयल तथा डॉ० सुखविंदर शर्मा, त्वचा-सौंदर्य एवं गुप्तरोग विशेषज्ञ डॉ० तरूण मित्तल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० सुमित वोहरा, आयुर्वेद फिजीशियन डॉ० अरविंद चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० मुक्ता वोहरा|

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रवीण मित्तल, जर्नल सर्जन डॉ० रोहित अरोड़ा, सर्जन डॉ० ललित चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० इन्दु , एम ०डी० पैथोलॉजी डॉ० सीमा अवतार तथा दंत रोग विशेषज्ञ एम डी एस (गोल्ड मेडलिस्ट) डॉ० वसुंधरा गुप्ता ने अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान कीं।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय दृष्टिटबाधितार्थ संस्थान, प्रदीप अग्रवाल, राजीव अरोड़ा, राजपुर रोड के प्लेसमेंट अधिकारी जगदीश लखेड़ा तथा आमोद सिंह ने चश्मे, बैसाखी एवं व्हील चेयर उपलब्ध करवाने की सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम का सघन कुशल संचालन फिजीशियन डॉ० मुकेश गोयल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पी आर ओ राजीव सच्चर ने किया।

इस अवसर पर सह संयोजक संजीव मेंदीरत्ता,सुखमाल चंद जैन, सुधीर जैन, संदीप जैन, डॉ० संजीव जैन, डॉ० सतेंद्र गोयल, एडवोकेट सुनील गुप्ता, एडवोकेट विवेक जैन, एडवोकेट एस के अग्रवाल, डॉ० राजीव शर्मा, सी०ए० पंकज अग्रवाल, , हर्ष जैन, नवीन रस्तौगी, ई०  अविनाश मनचंदा, डॉ० राजीव बंसल, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन  सचिन जैन तथा प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन सहित बड़ी संख्या में यूनेस्को क्लब दून वैली सैंट्रल एवं उत्तराखंड जैन समाज के गणमान्य सदस्य व नागरिक उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

अनिल वर्मा ने अपने जन्मदिन पर किया रिकॉर्ड 141वां रक्तदान
अनिल वर्मा भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पंत अवाॅर्ड से सम्मानित‌‌
स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं प्रगतिशील जीवन का आधार : अनिल वर्मा