मुंबई। मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जाकिर नाइक के एनजीओ एवं कुछ सहयोगियों के परिसरो पर छापे मारे। और प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की वेबसाइट को बंद कर दिया है। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को प्रतिबंधित करने के बाद एनआईए जाकिर नाइक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत केस दर्ज कर चुकी है। इसके तहत एनआईए जाकिर के फेसबुक, ट्विटर एकाउंट एवं यूट्यूब वीडियो पर भी रोक लगाने की तैयारी में है। इसकी पूरी कोशिश की जा रही है कि युवाओं को गुमराह करने के लिए जाकिर इंटरनेट का इस्तेमाल न कर पाए। अब एनआईए जाकिर नाइक को समन जारी करने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि जब से ढाका आतंकी हमले के सिलसिले में जाकिर का नाम सामने आया है, तब से वह विदेश में ही है।
इस हमले में शामिल एक आतंकवादी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित है।
एनआईए मुंबई स्थित हॉरमनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय की तलाशी ले चुका है। बताते चले कि यहीं से जाकिर नाइक के चैनल पीस टीवी के लिए कार्यक्रम प्रसारित किया जाता था।