जोनवार गठित टीमों ने अतिक्रमण हटाया

Zone wise teams formed removed encroachment
अतिक्रमण हटाते हुए।

देहरादून। Zone wise teams formed removed encroachment मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चैराहों से अतिक्रमण हटाने व विभागीय परिसम्पत्तियों को अन्यत्र स्थापित कर यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने की कार्यवाही हेतु 5 टीम बनाई गई हैं।

जोनवार गठित टीमों द्वारा घंटाघर से पेसिपिक मॉल राजपुर रोड, घंटाघर से एफआरआइ, आराघर से धर्मपुर चैक, रिस्पना, जोगीवाला तक   फुटपाथ, स्ट्रीट वैडर्स, ठेली, पटरी, रेड़ी आदि व्यापारियों जिनके द्वारा अतिक्रमण किये गये है उन्हें वहाँ से हटाया गया। नगर निगम ने  42 चालान करते हुए रुपए 32800 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 40 चालान करते हुए, रुपए 20000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 14 चालान करते हुए रुपए 7000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी  ने  संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि  अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधियां संचालित न होने दें|

अवैध कटान, अवैध प्लाटिंग व अतिक्रमण की शिकायतों पर डीएम ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
डीएम ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया
सर खेत में सर्च ऑपरेशन टीम को 3 शव बरामद किए