रूद्रप्रयाग, बीएचबीसी न्यूज। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 राघव लंगर ने गत् 04 अक्टूबर, 2016 को छेनागाड-भुनालगांव मोटर मार्ग पर स्थान मथ्यागांव के समीप वाहन संख्या-यू0के0-13 टीए-0655 (बुलेरो) जो अगस्त्यमुनि से बकसीर जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें 02 व्यट्टियों की मृत्यु हो गयी थी की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश देते हुए उप जिला मजिस्टेªट जखोली व बसुकेदार को जांच अधिकारी नियुट्ट किया है। उन्होने जांच अधिकारी को दुर्घटना की जांच रिपोर्ट एक माह की भीतर पूर्ण कर अपनी विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने जांच में दुर्घटना का कारण, दुर्घटना का उत्तदायित्व तथा ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में भी सुस्पष्ट आख्या एवं अभिमत उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैे।
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 राघव लंगर ने गत् 16 अक्टूबर, 2016 को थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत स्थान कुण्ड से 500 मीटर रूद्रप्रयाग की तरफ वाहन संख्या-यू0के0-13 टी0ए0-0409 (मैक्स) अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर खाई में गिर गयी, पुलिस बल द्वारा मौके पर पहंुचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के आस-पास काफी तलाश किया गया किन्तु कोई भी व्यट्टि घायल व मृतक नही मिला। वाहन के मालिक व अन्य से मालूमात करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन में 01 व्यट्टि चालक विजेन्द्र लाल पुत्र बैसाखू लाल ग्राम नाला गुप्तकाशी था, जिसकी खोजबीन की जा रही है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश देते हुए उप जिला मजिस्टेªट ऊखीमठ को जांच अधिकारी नियुट्ट किया है। उन्होने जांच अधिकारी को दुर्घटना की जांच रिपोर्ट एक माह की भीतर पूर्ण कर अपनी विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने जांच में दुर्घटना का कारण, दुर्घटना का उत्तदायित्व तथा ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में भी सुस्पष्ट आख्या एवं अभिमत उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैे।