जम्मू । पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की आड़ में आतंकियों को लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। इसी के चलते सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन की आड़ में कम से कम 50 आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं। पाक रेंजर्स 120 एमएम के मोर्टार दाग सरहदी इलाकों के पक्के मकानों को ध्वस्त कर रहे हैं। इस कारण नुकसान बढ़ा है।
सेना और बीएसएफ के समक्ष पाकिस्तान ने तीन मोर्चे खोल दिए हैं। सेना और बीएसएपफ को आतंकियों की घुसपैठ रोकने, छिपे आतंकियों की तलाश करने के अलावा गोलाबारी के तीसरे मोर्चे पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है जिसमें 5 सैनिक ढेर तथा 14 पोस्ट तबाह हो चुकी हैं। पाक गोलाबारी की वजह से सीमा पर स्थित लगभग 400 स्कूलों को प्रशासन ने बंद करने का आदेश दे दिया है।