जम्मू । अलगाववादियों के बंद के आह्वान के बावजूद श्रीनगर शहर के कई इलाकों में मंगलवार को रोजमर्रा की गतिविधियां एक बार पिफर बहाल हो गयीं जिसके चलते श्रीनगर की जनता ने अलगाववादियों के बंद के आह्वान को धता बताया है। इस दौरान शहर में आॅटो रिक्शा और अंतर-जिला कैब सड़कों पर अधिक संख्या में नजर आए। निजी कारों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गयी है।
सिविल लाइन्स के कुछ इलाकों और शहर के बाहरी हिस्सों में भी कुछ दुकानें खुली हुई हैं। कई जगहों पर सड़कों पर कई खोमचे वाले भी नजर आए हैं। हालांकि, शहर के शेष हिस्सों और कश्मीर के अन्य हिस्सों में अधिकांश दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद है और इनके शाम पांच बजे के बाद खुलने का अनुमान है।
अलगाववादियों ने लोगों के आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए कुछ दिन शाम पांच बजे से 14 घंटों के छूट की घोषणा की है। कश्मीर में कहीं भी लोगों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है। इस दौरान पूरी घाटी में कहीं भी लोगों के एकत्र होने पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध जारी है।